रायपुर। कोरोना को लेकर प्रदेश सरकार बेहद गंभीर दिखाई दे रही है। सरकार अलर्ट हो गई है, वहीं प्रदेश के सभी विद्यालयों में 31 मार्च तक छुट्टियों को घोषणा कर दी गई है।

इसके अलावा सीएमओ के ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर आमजन को कोरोना से सुरक्षित रहने की नसीहत दी गई है। ट्वीट में लिखा है – “अगर नहीं भूलेंगे हाथों को धोना तो कोरोना को भी पड़ेगा रोना” आइये! मिलकर लड़ें
आपको बता दें कि देश में कोरोना वायरस से पहली मौत और राज्यों में इसके विस्तार होने की आशंका के चलते छत्तीसगढ़ में सभी स्कूल, कॉलेज 31 मार्च तक बंद कर दिए गए हैं।
यह फैसला गुरुवार शाम उस समय लिया गया जब दिल्ली से लौटते ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने निवास पर प्रमुख अधिकारियों की बैठक लेकर स्थिति की समीक्षा की। बैठक में तय किया गया कि बोर्ड की परीक्षाएं यथावत् चलती रहेंगी।
कॉलेज की परीक्षाओं को भी स्थगित नहीं किया गया है लेकिन प्रशिक्षण से संबंधित सारे सेंटर इस दौरान बंद रहेंगे। इसी तरह दिल्ली से लौटीं दो छात्राओं में सर्दी-खांसी की शिकायत मिली तो हिदायतुल्लाह नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ने हॉस्टल खाली करवा दिया और 18 मार्च तक छुट्टी का ऐलान किया।
छात्रों की घर वापसी के लिए यूनिवर्सिटी ने बसें भी लगवा दीं। हालांकि जांच में दोनों छात्राओं के सैंपल नेगेटिव निकले।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें
Facebook पर Like करें, Twitter परFollow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।