कोच्चि। देश में कोरोना का खौफ है, इस बीच केरल में बर्ड फ्लू की खबर है। यहां के परापनानगड़ी में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है। इसके बाद सरकार ने स्पेशल टीम तैनात की है और इलाके के 1 किमी के अंदर के सभी पशु पक्षियों की जांच की जा रही है।

भारत में अब तक 82 मरीज मिले, 2 की मौत

भारत में जहां दो लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं अमेरिका में 45 लोगों की मौत के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इमरजेंसी का ऐलान कर दिया है। ट्रम्प ने देर रात कहा कि वे खुद भी जांच करवाएंगे। इस बीच, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा है कि अब यूरोप कोरोना वायरस का केंद्र बन गया है और यह वायरस कब अपनी चरम पर पहुंचेगा इसके बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है।

नागपुर में अस्पताल से भागे 5 कोरोना संदिग्ध

नागपुर में कोरोना के 5 संदिग्ध मरीज अस्पताल से भाग गए हैं। उन्हें यहां के मायो हॉस्पिटल के आइसोलेशन में भर्ती कराया गया था। नागपुर पुलिस के सब-इंस्पेक्टर एस. सूर्यवंशी के अनुसार, 5 संदिग्धों में से एक की रिपोर्ट निगेटिव आई है। शेष 4 की रिपोर्ट आना बाकी है। हमने उनका पता लगा लिया है और उन्हें फिस से हॉस्पिटल लाने की कोशिश की जा रही है।

Infosys ने बेंगलुरू में खाली करवाई बिल्डिंग

Infosys ने कहा है कि कंपनी ने बेंगलुरू स्थित अपनी एक सैटेलाइन बिल्डिंग खाली करवा दी है। यहां एक मरीज कोरोना पॉजिटिव पाया गया था।

ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड सीरीज स्थगित

कोरोना के बढ़ते कहर के बीच ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही क्रिकेट सीरीज स्थगित कर दी गई है। वहीं ऑस्ट्रेलिया का आगामी न्यूजीलैंड दौरा भी टाल दिया गया है। आईसीसी की ओर से यह जानकारी दी गई है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter परFollow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।

Trusted by https://ethereumcode.net