टीआरपी न्यूज। कोरोना वायरस का असर अब फूड डिलीवरी कम्पनियों पर भी पड़ गया है। लोग भारत में खाना ऑर्डर करने से भी डरने लगे हैं। ऐसे में फुड डिलीवरी कम्पनियां अपने डिलीवरी पर्सन को ट्रेंड कर रही हैं और साफ-सफाई के बारे में उन्हें बता रही हैं।

कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए फूड डिलीवरी कम्पनियां अपने पार्टनर रेस्टोरेंट के किचन की सफाई पर भी बारिकी से नजर रखे हुए हैं। इसके अलावा कम्पनियों ने अपनी एप पर भी हाइजिन रेटिंग के हिसाब से रेस्टोरेंट को लिस्ट किया हुआ है, ताकि ग्राहक बेस्ट रेस्टोरेंट से खाना ऑर्डर कर सकें।

कॉन्टैक्टलेस डिलीवरी की ऑप्शन

कम्पनियों ने अपनी एप में कॉन्टैक्टलेस डिलीवरी के लिए नई ऑप्शन जारी की है जिसके तहत फूड डिलीवरी ब्वॉय आपके ऑर्डर को आपके हाथ में पकड़ाने की बजाए दरवाजे पर आपके सामने रख कर जाएगा, हालांकि यह सुविधा अभी सिर्फ ऑनलाइन पेमेंट मोड ऑर्डर्स के लिए ही वैलिड है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter परFollow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।

Trusted by https://ethereumcode.net