भंजदेव ने घटना पर जताया खेद कहा-आप हमारे मेहमान
जगदलपुर। जगदलपुर राजपरिवार के सदस्य कमलचंद्र भंजदेव ने ‘अतिथि देवो भव:’ अनूठी मिसाल पेश की है। बस्तर घूमने आए विदेशी लूट का शिकार हो गए। जब कमलचंद्र भंजदेव को इसका पता चला तो उन्होंने विदेशी को राजमहल बुलवाकर नया कैमरा भेंट किया।

दरअसल 15 दिनों के प्रवास पर यूक्रेन से बस्तर पहुंचे सोलोविफ सेरजी से कुछ लोगों ने माड़पाल में होलिका दहन के दौरान कैमरा और मोबाइल छीन लिया और मारपीट की। घायल हालत में उन्हें महारानी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां तीन दिनों तक उनका इलाज चला।
बता दें कि पर्यटक सेरजी 9 मार्च को बस्तर आया था और जगदलपुर नगरनार के माडपााल में बस्तर की पहली होलिका दहन को अपने कैमरे से कवरेज किया। इसके बाद अल सुबह 3 बजे के आसपास जगदलपुर वापसी आने के लिये लिफ्ट लिया और बाइक सवार दो युवकों ने उसे लिफ्ट दिया और सुनसान जगह में ले जाकर उसके पास रखे बैग में महंगा कैमरा, कुछ नगद राशि और कई सामानों की लूटपाट की।
साथ ही इस विदेशी पर्यटक के साथ जमकर मारपीट भी की गई, जिससे उसके नाक की हड्डी भी फैक्रचर हो गई। घटना के बाद विदेशी पर्यटक जैसे तैसे अपने होटल पहुंचने के बाद राजमहल पहुंचकर बस्तर राजपरिवार सदस्य कमल चंद भंजदेव को घटना की आप बीती बताई।
वहीं कमल चंद भंजदेव ने घटना के संबंध में तत्काल ही नगरनार थाने को सूचित किया, इसके बाद उसका इलाज भी कराया गया।
इधर 5 दिन बीत जाने के बाद भी नगरनार पुलिस ने आरोपियों को पकड़ नहीं पाई है। वहीं विदेशी पर्यटक अपने साथ हुई घटना के संबंध में बताया कि किस प्रकार वह बस्तर आया था और घटना कैसी घटी।
भेंट में दिया कैमरा ताकि न बिगड़े बस्तर की छवि
विदेशी पर्यटक के साथ हुई घटना के बाद बस्तर राज परिवार के कमलचंद भंजदेव ने उसे बस्तर की जनता की ओर से नया कैमरा दिया और कहा है कि अथिति देवो भव: है। हर संभव उसकी मदद की जानी चाहिए। चूंकि विदेशी पर्यटक बुक राइटर हैं।
अभी दो सप्ताह और रुक कर बस्तर की संस्कृति को देखना चाहता है। ऐसे में वह प्रशासन और जिम्मेदार नेताओं से यही चाहता है कि कोई उसकी मदद करे। कमलचंद्र भंजदेव ने कहा कि उन्हें नया कैमरा भेंट किया ताकि देश-विदेश में बस्तर की छवि न बिगड़ सके।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें
Facebook पर Like करें, Twitter परFollow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।