तीनों कालेज के प्रबंधन ने दिया था क्लोजर का आवेदन

रायपुर। छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय (सीएसवीटीयू) से संबंद्धता रखने वाले प्रदेश के 3 इंजीनियरिंग कॉलेजों को इस सत्र में अधिकृत रूप से बंद किया जाएगा। कॉलेज प्रबंधन द्वारा क्लोजर का आवेदन मिलने के बाद सीएसवीटीयू प्रबंधन ने कॉलेजों को बंद करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

अभनपुर रोड स्थित सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (सीआईटी), सीसीईएम कबीरनगर और भिलाई-3 स्थित पार्थिवी कॉलेज ने क्लोजर आवेदन किया है।

प्रदेश में इंजीनियरिंग शिक्षा में प्रवेश का ग्राफ बीते पांच सालों से लगातार गिर रहा है। पिछले साल तो सिर्फ 27 फीसदी ही प्रवेश हो पाए। यानी 15 से अधिक कॉलेजों में प्रवेश का आंकड़ा दहाई को भी नहीं छू पाया। यही वजह है कि अब इंजीनियरिंग कॉलेज संचालक अपने कदम पीछे हटाने में ही भलाई समझा रहे हैं।

पार्थिवी कॉलेज के लिए इमेज नतीजे

 

यही वजह है कि 3 साल के भीतर 8 इंजीनियरिंग कॉलेज बंद हो गए, जबकि 5 कॉलेजों ने मर्ज का सहारा लिया।

सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के लिए इमेज नतीजे

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter परFollow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।