नई दिल्ली। पूर्व वित्त सचिव और रिटायर्ड IAS अधिकारी राजीव कुमार (Rajeev Kumar) ने आज मंगलवार को नए चुनाव आयुक्त (Election Commissioner) के रूप में पदभार ग्रहण किया है। पूर्व वित्त सचिव राजीव कुमार को अशोक लवासा(Ashok Lavasa) के स्थान पर चुनाव आयुक्त बनाया गया है।

गौरतलब है की लवासा (Ashok Lavasa) एशियाई विकास बैंक के उपाध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं, झारखंड कैडर के 1984 बैच के सेवानिवृत्त IAS अधिकारी कुमार का कार्यकाल पांच साल का होगा और वह 2025 में सेवानिवृत्त होंगे।

झारखंड के अलावा केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों से है ताल्लुक

आपको बताते चले कि सचिव कुमार (Rajeev Kumar) 1984 बैच के IAS अधिकारी रहे हैं और बिहार तथा झारखंड के अलावा केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों में शीर्ष पदों पर काम कर चुके हैं। कुमार (Rajeev Kumar) लोक उद्यम नियुक्ति बोडर् के अध्यक्ष भी रहे हैं। वह वित्त सचिव के रूप में सेवानिवृत्त होने के बाद चुनाव आयुक्त (Election Commissioner) नियुक्त किए गए हैं।

19 फरवरी 1960 को जन्में राजीव कुमार

19 फरवरी 1960 को जन्में कुमार वित्त मंत्रालय के अलावा मानव संसाधन विकास मंत्रालय, वन मंत्रालय तथा बैंकिंग क्षेत्र में उच्च पदों पर कार्यरत रहे हैं। इस तरह उन्होंने 36 वर्ष तक अपनी सेवाएं दी हैं। वह संगीत में भी गहरी रुचि रखते हैं। वे साल 2024 में होने वाले अगले लोकसभा चुनाव के समय मुख्य चुनाव आयुक्त हो सकते हैं, नियमानुसार, चुनाव आयुक्त का कार्यकाल छह साल या 65 वर्ष की आयु में से जो भी पहले हो, उस समय तक होता है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi Newsके अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebookपर Like करें, Twitterपर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।

Trusted by https://ethereumcode.net