रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कंपनी के चेयरमैन शैलेन्द्र शुक्ला ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव को त्यागपत्र भेजा है। पत्र में उन्होंने चेयरमैन के रूप में दिए गए अवसर के लिए धन्यवाद दिया है। साथ ही उन्होंने सहयोग और मार्गदर्शन के लिए भी आभार प्रकट किया है।

टीआरपी से चर्चा करते हुए शैलेंद्र शुक्ला ने अपने इस्तीफे की पुष्टि करते हुए कि मैंने बेहतर काम करने का प्रयास किया है। पद पर रहते हुए छत्तीसगढ़ विद्युत मंडल के कामकाज को समुचित ढंग से क्रियान्वित किया, लेकिन मुझे लगता है कि अब किसी और योग्य अधिकारी को यह जिम्मेदारी मिलनी चाहिए।
इस वजह से मैंने अपना इस्तीफा सौंपा है। शुक्ला ने कहा कि वह अब सरकार द्वारा सौंपी जाने वाले दूसरी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए छत्तीसगढ़ की सेवा करते रहेंगे।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें
Facebook पर Like करें, Twitter परFollow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।