रायपुर। कोरोना वायरस के चलते शराब दुकानों को बंद किये जाने के सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि किसी एक दुकान को टारगेट न करें। हमको शराब की दुकान से लेकर हर ऐसे ठिकाने जहां लोग हैं, हमको परहेज बरतना चाहिए।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र और दिल्ली में सरकार ने मॉल्स पर भी सिनेमा हॉल के जैसा प्रतिबंध लगा दिया है। शराब की दुकानों पर भी जब तक बंद करने के आदेश नहीं आते तब तक एहतियात सबको बरतनी होगी। मैं किसी एक को टारगेट करने के पक्ष में नहीं हूं कि शराब की दुकान में कोई विशेष बात है।

ऐसी कोई बात नहीं है. मैंने पहले भी कहा कि शराब की दुकान से कहीं ज्यादा लोग सब्जी मार्केट में जा रहे है। किसी एक दुकान को टारगेट न करें।

उन्होंने कहा कि हमारी जान को खतरा हो सकता है समझते हुए अगर हम फिर भी भीड़ करेंगे तो अपने प्रति एक बड़ी लापरवाही होगी। आज का समय दबा कर कुछ कराने का नहीं है, लोगों से आग्रह करके उन को जागरूक करने का है कि आप इसकी गंभीरता को समझे।

आज के समय में मेडिकल स्टाफ के प्रति भी विशेष संवेदनशीलता की आवश्यकता है जो कोरोना वायरस की स्थिति में भी जनसेवा के लिए अपने आपको उपलब्ध करा रहे हैं।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter परFollow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।