शिर्डी। कोरोना वायरस का खतरा तेजी से बढ़ रहा है। सभी दूर से बंद, बंद, बंद की खबरें आ रही हैं। कहीं ऑफिस बंद हैं तो कभी मंदिर बंद। कहीं स्कूल बंद हैं तो कहीं मॉल।

कोरोना वायरस का खतरा देखते हुए शिर्डी का साईं मंदिर अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है। मंगलवार को दोपहर 3 बजे की आरती – पूजा के बाद मंदिर बंद कर दिया गया। मूल मंदिर के साथ ही साईं प्रसादालय और भक्त निवास भी बंद कर दिए गए हैं।

इस बीच, दुनियाभर में इस संक्रामक बीमारी से मरने वालों का आंकड़ा 7000 पार हो गया है। भारत में भी पीड़ितों की संख्या 120 पार हो गई है। यूरोपीय संघ के देशों, तुर्की और ब्रिटेन से आने वाले यात्रियों के देश में प्रवेश पर 18 मार्च से रोक लगाने का फैसला किया गया है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

पर Like करें, Twitter परFollow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।

 

Trusted by https://ethereumcode.net