जैन ने ट्विटर पर घोषणा करते हुए बताया है कि Redmi Note 9 Proअमेज़न इंडिया पर मात्र 90 सेकंड में ‘आउट ऑफ स्टॉक’ हो गया है। यूं तो रेडमी नोट 9 प्रो Mi.com, मी होम और मी स्टूडियो स्टोर्स पर भी उपलब्ध था, लेकिन यह आंकड़ा केवल अमेज़न इंडिया पर आयोजित रेडमी नोट 9 प्रो फ्लैश सेल का है। रेडमी नोट 9 प्रो को पिछले हफ्ते भारत में लॉन्च किया गया था और इसकी कीमत 12,999 रुपये से होती है, जिसमें ग्राहकों को फोन का 4 जीबी रैम और 64 जीबी वेरिएंट मिलता है। इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की भारत में कीमत 15,999 रुपये है।

Redmi Note 9 Pro की दूसरी फ्लैश सेल अगले हफ्ते 24 मार्च को आयोजित होगी। पहली फ्लैश सेल की तरह ही रेडमी नोट 9 प्रो की अगली बिक्री भी अमेज़न इंडिया समेत Mi.com, मी होम और मी स्टूडियो स्टोर्स पर आयोजित होगी। याद दिला दें कि फोन को एचडीएफसी बैंक कार्ड और ईएमआई के जरिए खरीदने वाले ग्राहकों को 1,000 रुपये की छूट और एयरटेल के 298 रुपये और 398 रुपये प्रीपेड रीचार्ज पैक पर डबल डेटा फायदा मिलेगा।
Redmi Note 9 Pro specifications, features
डुअल-सिम Redmi Note 9 Pro एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI 11 पर चलता है। स्मार्टफोन में 6.67 इंच का फुल-एचडी+ (1080×2400 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है और इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720जी प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है और साथ में ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 618 जीपीयू इंटीग्रेटेड है।
रेडमी नोट 9 प्रो चार रियर कैमरों वाला स्मार्टफोन है। इसमें 48 मेगापिक्सल का Samsung ISOCELL GM2 प्राइमरी कैमरा है। इसके साथ 120 डिग्री वाइड-एंगल लेंस वाला 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा, 5 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा है। फोन में एआई से लैस 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है।
Redmi फोन की इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी तक जाती है। इसके दोनों ही वेरिएंट 512 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करते हैं। कनेक्टिविटी फीचर्स में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, NavIC, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। इस स्मार्टफोन में भी किनारे पर ही फिंगरप्रिेंट सेंसर है।
रेडमी नोट 9 प्रो की बैटरी 5,020 एमएएच की है और यह 18 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 165.7×76.6×8.8 मिलीमीटर है और वज़न 209 ग्राम।