माओवादी गिरफ्तार
दंतेवाड़ा में 1 इनामी सहित दो माओवादी गिरफ्तार, टिफिन बम बरामद

बारसूर। दंतेवाड़ा पुलिस द्वारा चलाये जा रहे संयुक्त नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ नक्सली सातधार मंगनार रोड़ के आसपास के जंगलों में छिपे हैं, जो किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने आये हैं। इसीके आधार पर थाना बारसूर एवं डीआरजी की संयुक्त पुलिस पार्टी मौके की तरफ रवाना हुई। इसी दौरान सातधार एवं मंगनार रोड पर दो संदिग्ध व्यक्ति गड्ढा खोद रहे थे और पुलिस पार्टी को देख कर जंगल में छिपने एवं भागने लगे। जिन्हें पुलिस पार्टी द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया।

नक्सली गतिविधियों में शामिल रहे हैं आरोपी

पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर इन्होंने अपना नाम मन्नू उर्फ मोटू बारसा पिता सुदरु बरसा उम्र लगभग 24 वर्ष निवासी झिल्ली थाना भैरमगढ़ व नक्सल संगठन में अपना पद ग्राम झिल्ली डीएकेएमएस अध्यक्ष एवं दूसरे ने अपना नाम सीताराम उर्फ सीतू ओयाम पिता लखमू ओयाम उम्र लगभग 20 वर्ष निवासी ग्राम झिल्ली थाना भैरमगढ़ और नक्सल संगठन में अपना पद ग्राम मोडोनार डीएकेएमएस सदस्य होना बताया। दोनों युवक कडियामेट्टा कैंप का विरोध करने वाली रैली में शामिल होने के अलावा आई ई डी लगाने की घटनाओं में शामिल रहे हैं।

पकड़े गये माओवादियों के पास से तलाशी लेने पर दोनों के कब्जे से पुलिस पार्टी को मारने की नियत से रखा 2 नग दो दो किलो वजनी टिफिन बम, वायर, बैटरी, सब्बल एवं कुल्हाड़ी बरामद किया गया। उक्त दोनों आरोपियों को थाना बारसूर लाकर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है.

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…