TRPDSK@ADITYA TRIPATHI:- केरल (Kerala) के मुवत्तुपुझा (Muvattupuzha) गांव में एक कपड़े की दुकान अपने असामान्य नाम के लिए सबका ध्यान खींच रही है. इस दुकान का नाम कोरोना (Cororna Textiles) है. कोच्चि से लगभग 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित, कोरोना एक कपड़ा दुकान है, जिसके मालिक पारेड हैं. कई सालों से उन्हें लोकप्रिय रूप से ‘कोरोना पेयरेड’ के रूप में जाना जाता है. उनकी दुकान का नाम कोरोना कई सालों से है, लेकिन वायरस के कारण उनकी दुकान अब फेमस हो गई है.

आईएएनएस से बात करते हुए दुकान के मालिक ने कहा, ”लोग दुकान के पास आकर सेल्फी लेते हैं. कुछ लोग मुझको देखकर हंसते हुए निकल जाते हैं. मैं देखता हूं कि गाड़ियों से जब लोग निकलते हैं तो दुकान का नाम देखकर हैरान रह जाते हैं और गाड़ी को रोककर ध्यान से देखने लगते हैं.”
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें
Facebook पर Like करें, Twitter परFollow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।