रायपुर। कोरोना वायरस का असर इंडियन कॉफी हाउस में भी दिखाई देने लगा है। संक्रमण के फैलने के डर से कॉफी हाउस में कुछ समय के लिए नॉनवेज सर्व नहीं किया जाएगा। कॉफी हाउस के सभी आउटलेट में जबलपुर हेड क्वाटर से नॉनवेज सर्व न किए जाने का आदेश आया है।

आपको बता दें कि जबलपुर डिवीजन के अंदर करीब 200 ब्रांच हैं। जहां नॉनवेज कुछ समय के लिए बंद किया जा रहा है। कोरोना वायरस के चलते सभी कॉफी हाउस में सूचना चिपका दी गई है। जिसमें साफ अक्षरों में लिखा है कि कुछ समय के लिए नॉनवेज खाना ग्राहको को सर्व नहीं किया जाएगा।

आपको बता दें कि देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों का असर अब बाजार पर भी दिखने लगा है। दवा की दुकानों पर जहां सैनिटाइजर और मास्क की मांग बढ़ गई है, वहीं मीट की मांग में भारी कमी आई है। रेस्टोरेंट में भी लोग नॉनवेज खाने से बच रहे हैं। ज्यादातर लोग नॉनवेज की जगह सब्जियों का उपयोग कर रहे हैं।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter परFollow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।