टीआरपी न्यूज/रायपुर। कोरोना के खौफ से चारों तरफ अभी से कर्फ्यू के हालात नजर आ रहे हैं। वहीं राजधानी में शनिवार को लॉक डाउन लगने से प्रदूषण में भारी कमी आई है। कई जगहों में एयर क़्वालिटी इंडेक्स में जबरदस्त सुधार हुआ है। लॉक डाउन के कारण 148 AQI का आंकड़ा 76 AQI तक पहुंच गया। 76 AQI तक पहुंचने का यह खुलासा रायपुर स्मार्ट सिटी के एयर सेंसर से हुआ है। रायपुर के सभी चौराहों में हवा साफ हुई।

बता दें कि राजधानी में कोरोना का एक केस सामने आया है। जिसके बाद सरकार लगातार लोगों को घर में ही रहने की अपील कर रही है। इस बीच राज्य सरकार ने सरकारी दफ्तरों के अलावा बस, ट्रेनें, दुकानें सभी जगहों में बंद करने के निर्देश जारी किए हैं।

आज सरकार की अपील लोगों पर साफ दिख रही है। सुबह-सुबह कुछ एक दुकानें खुली। इसके बाद सभी जगहों में लॉक डाउन जैसे हालात दिखे। जिसके चलते बुरी स्थिति में पहुंचे प्रदूषण संतोषजनक स्तर पर पहुंचा।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।