नई दिल्ली। शुक्रवार को भले ही मार्केट हरे निशान पर बंद हुआ लेकिन ये हालात कब बदल जाएं कहा नहीं जा सकता है। यही वजह है कि मार्केट रेग्युलेटर SEBI ने शेयर बाजार को दुरूस्त करने के लिए एक बड़ा फैसला किया है। फिलहाल सोमवार से NSE ब्रोकर्स जहां वर्क फ्राम होम करेंगे। वहीं SEBI ने शार्ट सेलिंग को थोड़ा मुश्किल बना दिया।

SEBI ने F&O के नियमों में हुआ बदलाव

SEBI ने कैश मार्केट में गैर F&O स्टॉक्स के लिए चरणबद्ध तरीके से मार्जिन बढ़ाकर 40 फीसदी कर दिया जाए। प्रस्तावित मार्जिन सिर्फ कैश मार्केट पर लागू होगा। मुमकिन है कि सेबी का यह प्रस्ताव अगले एक महीने तक जारी रहे। सेबी ने अपने रिलीज में बताया है कि F&O सेगमेंट के लिए मार्जिन 50 फीसदी है।

इसके अलावा इन स्टॉक्स में ट्रेड करते हुए लोकल और फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स और व्यक्तिगत निवेशकों को भी शर्तों के साथ ट्रेड करना होगा।

इन नियमों को तोड़ने पर निवेशक को जुर्माना भरना होगा। जो पहले से 5-10 गुना होगा।किया गया है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook परLike करें, Twitter परFollow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।