रायपुर। छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुए बड़े हमले नक्सली हमले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। इस हमले में 17 जवान शहीद हो गये हैं। 24 घंटे तक नक्सलियों की मांद में इन जवानों का शव पड़ा रहा। अगले दिन सर्चिंग पर गये 500 जवानों ने शवों को जंगल से बाहर निकाला। हमले में शहीद हुए जवानों को राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने श्रद्धांजिल दी है।

राज्यपाल ने दी श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा है…

वहीं सांसद राहुल गांधी ने भी हमले पर दुख जताते हुए घायलों के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा है कि छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हुई नक्सली मुठभेड़ में सुरक्षा बल के 17 जवानों के शहीद और 14 जवानों के घायल होने की खबर से आहत हूं। शहीदों के परिवार के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।