नई दिल्ली। कोरोना वायरस से बचने के लिए आम जनता से ले कर प्रदानमंत्री तक अलग- अलग कोशिशें कर रहे है। भारत में इस वायरस की वजह से संक्रमित की सख्या बढ़ कर 400 से पार हो गई है। इसी बिच दिल्ली में विक्टर और ऐना नाम के एक विदेशी कपल भी है जो खाने के लिए अपनी फोटो बेचने तक को मजबूर हो गए है।

दुनिया टूर के कुछ फोटोज लेकर बैठे हैं विदेशी कपल

विक्टर और ऐना फ्लाइट कैंसल होने की वजह से दिल्ली से अपने घर नहीं जा पा रहे। फिलहाल वे लोधी गार्डन पर अपने दुनिया टूर के कुछ फोटोज बेच रहे हैं। दरअसल, उन्हें नहीं पता कि अब कब वापस घर जा पाएंगे। इसलिए अपनी आर्थिक स्थिति ठीक रखने के लिए ये लोग फोटोज बेच रहे हैं। कपल ने अपने आगे एक बोर्ड लगा रखा है। इसपर लिखा है, हम अपने दुनिया टूर की फोटोज यहां उचित दाम पर बेच रहे हैं। यह पैसा होटल और खाने पर खर्च होगा। वे लोग 23 मार्च में मॉस्को जाने वाले थे, लेकिन कोरोना वायरस की वजह उनका जाना कैंसल हो गया है।

वायरस से 14,507 मौतें, 3,26,722 संक्रमित

बता दे की, खतरनाक वायरस से 14,507 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि करीब 3,26,722 लोग इससे संक्रमित हुए हैं। भारत में भी कोरोना वायरस का संक्रमण फैलता जा रहा है और देश अब तक इससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 360 हो गयी है। पंजाब के नवांशहर में एक व्यक्ति की मौत के अलावा बिहार और गुजरात में एक-एक व्यक्ति की मौत होने से देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से कुल सात लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि देश में कोरोना के 360 मामलों की पुष्टि हो चुकी है जिनमें से 319 मरीज भारतीय हैं जबकि 41 विदेशी नागरिक हैं।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।