भोपाल। भारतीय जनता पार्टी विधायक दल के नेता चुने जाने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने चौथी बार मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की। वे मध्‍य प्रदेश के 32 वें मुख्‍यमंत्री बने हैं। उमा भारती और पूर्व सीएम कमल नाथ भी कार्यक्रम में पहुंचे थे। ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने ट्वीट कर शिवराज को बधाई दी। वहीं शपथ के तुरंत बाद शिवराज अधिकारियों की बैठक लेने पहुंच गए। इसमें कोरोना से बचाव के लिए प्रबंधों की समीक्षा की जाएगी।


बता दें कि कोरोना संक्रमण की वजह से राजभवन में हुए शपथ समारोह में मीडिया को प्रवेश नहीं दिया गया। शिवराज और अन्‍य नेता यहां विधायकों के साथ पहुंचे। कोरोना के प्रकोप को देखते हुए सीमित लोगों को ही कार्यक्रम में शामिल किया गया। शपथ के बाद शिवराज ने कोरोना का जिक्र करते हुए कहा कि मैं सबको नमस्‍कार कहते हुए आभार प्रकट कर रहा हूं।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter परFollow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।