TRPDESK@ ADITYA TRIPATHI: ­ कोरोना वायरस सबसे ज्यादा कहर इटली (Italy) पर टूटा है. वहां अभी तक इससे 5 हज़ार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं. इसी बीच फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें कहा जा रहा है कि शवों को देखकर इटली के राष्ट्रपति की आंखों में आंसू आ गए. यह तस्वीर कई जगह शेयर हो रही है और यह भी कहा जा रहा है कि इटली में कोरोना वायरस को फैलने से रोक नहीं पाने की वजह से इटली के प्रधानमंत्री ग्यूसेप कॉन्टे (Italy PM Giuseppe Conte) रोने लगे. हम आपको बता दें कि तस्वीर में इटली के प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति नहीं बल्कि ब्राजील के राष्ट्रपति जैर बोलसोनारो (Brazil President Jair Bolsonaro) हैं और न ही इटली के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति कैमरे के सामने रोएं हैं

ब्राजील के राष्ट्रपति जैर बोलसोनारो की तस्वीर शेयर कर अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा गया- ” इटली के प्रधानमंत्री ग्यूसेप कॉन्टे- हमने नियंत्रण खो दिया. हमने शारीरिक और मानसिक तौर पर माहमारी को खत्म कर दिया है. समझ नहीं आ रहा कि इससे ज्यादा हम क्या कर सकते हैं. यहां तो हम अब कुछ नहीं कर सकते, अब सब भगवान के हाथ में है’.” कुछ व्हाट्सएप पोस्ट में कहा जा रहा है कि इटली ने कोरोना वायरस को गंभीरता से नहीं लिया और उनके राष्ट्रपति प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रोने लगे.

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।