केंद्र सरकार के आंतरिक सुरक्षा सलाहकार के विजय कुमार ने सुकमा में ली थी समीक्षा बैठक

रायपुर। सुकमा के कसलपाड़ में हुए नक्सल हमले में 17 जवानों की शहादत के बाद नक्सलियों के खिलाफ अभियान की पीएचक्यू में नए सिरे से रणनीति बनाई जा रही है। हमले के बाद एसपी रैंक के दो अधिकारियों की तैनाती सुकमा और बीजापुर में की गई है।

सुकमा और बीजापुर जिले में चल रहे नक्सल अभियान में सहयोग देने के लिहाज से महासमुंद एसपी जितेंद्र शुक्ला और 10वीं वाहिनी में तैनात कमांडेंड के एल ध्रुव को अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है।
डीजीपी डीएम अवस्थी की ओर से जारी आदेश के तहत जितेंद्र शुक्ला को सुकमा और के एल ध्रुव को बीजापुर भेजा गया है। दोनों अधिकारी स्थानीय स्तर पर पुलिस अधीक्षकों का सहयोग करेंगे।

नक्सल अभियान में तर्जुबा रखने वाले दोनों ही अधिकारी पहले भी उन इलाकों में बतौर एसपी काम कर चुके हैं। जितेंद्र शुक्ला जहां सुकमा, तो वहीं केएल ध्रुव बीजापुर में एसपी रह चुके हैं। उन इलाकों में नक्सल मूवमेंट की बारिकी को बेहतर ढंग से समझते हैं, लिहाजा उनके अनुभवों को तरजीह देते हुए अस्थायी तौर पर यह नियुक्ति आगामी कुछ दिनों के लिए की गई है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter परFollow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।