बिजनेस डेस्क। आपको जानकर हैरानी होगी कि एप्पल ने जूते बनाने का भी काम शुरू किया था और उस समय तैयार किए गए जूते अब लाखों में बिक रहे हैं। एप्पल शुज के एक पेयर की नीलामी हुई, जिसमें इन जूतों को 16,000 डॉलर (करीब 11.2 लाख रुपये) में खरीदा गया है।

अगर बात एप्पल शुज की करें तो 80 के दशक के आखिर में एप्पल की ओर से एक फैशन लाइन लॉन्च की गई थी और जिसमे जूते भी एक हिस्सा थे। इन्हें कभी भी पब्लिक के लिए सेल में नहीं उतारा गया था। इनका इस्तेमाल एप्पल के कर्मचारियों की ओर से प्रोटोटाइप के तौर पर ही किया गया जाता था।
60 लाख में बिकी फ्लॉपी
पिछले साल दिसंबर में स्टीव जॉब्स के साइन वाली फ्लॉपी डिस्क भी 60 लाख रुपये से ज्यादा में बिकी थी। नीलामी का आयोजन कर रहे ऑक्शन हाउस ने इसकी कीमत 7,500 डॉलर (लगभग 5.4 लाख रुपये) रखी थी। लेकिन यह अपनी तय रकम से कहीं ज्यादा में निलाम हुई थी। 9to5Mac की रिपोर्ट के मुताबिक, यह फ्लॉपी डिस्क 84,115 डॉलर (करीब 60.14 लाख रुपये) में नीलाम की गई।
स्टीव जॉब्स के साइन का कीमती
स्टीव जॉब्स बहुत कम हस्ताक्षर करते थे। इसलिए इससे पहले स्टीव जॉब्स की ओर से साइन किए गए ToyStory फिल्म के पोस्टर की नीलामी हुई थी। इसकी कीमत 25,000 डॉलर (लगभग 17,93,000 रुपये) तय की गई थी। ऑक्शन में ToyStory फिल्म का यह पोस्टर 31,250 डॉलर (लगभग 22,40,000 रुपये) में नीलाम हुआ था।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें
Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।