चेयरमैन सह सीएमडी एन बैजेंद्र कुमार ने किया ट्वीट कर रहा-इस मुश्किल घड़ी में हमारी तरफ से ये छोटी से मदद

हैदराबाद/रायपुर। कोरोना खिलाफ निजी व पब्लिक सेक्टर के कार्पोरेट जगत भी खुले दिल से मदद कर रहा है। लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र की पीएम केयर्स फंड में लगातार मदद कर रहे हैं।

इस मुश्किल घड़ी में एनएमडीसी के चेयरमैन कम मैनेजिंग डायरेक्टर एन बैजेंद्र कुमार ने प्रधानमंत्री केयर्स फंड में 150 करोड़ की राशि सहयोग देने की घोषणा की है।

NMDC Limited Nagarnar Steel Plant CG Recruitment 2018 ...

पीएम केयर फंड में बड़ी राशि दिए जाने को लेकर एन. बैजेंद्र कुमार ने ट्वीट कर कहा है कि देश का यह पहला सार्वजनिक उपक्रम है, जिसने इतनी बड़ी मदद पीएम केयर फंड में दिया है।

एनएमडीसी के इस प्रयास की पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी तारीफ की है और श्री प्रधान ने ट्वीिट कर कहा है कि कोरोना के खिलाफ यह एनएमडीसी का यह सराहनीय प्रयास है।

बता दें कि देश की नवरत्न कंपनी में से एक एनएमडीसी, स्टील और आयरन ओर के सेक्टर में न सिर्फ उत्पादन का कीर्तिमान रचती रही है, बल्कि जब-जब देशहित की बात आयी है सामाजिक सरोकार का बेहतर उदाहरण पेश करते हुए उदार मन से मदद के लिए हाथ भी बढ़ाया है।