रायपुर। कोरोना लॉकडाउन के समय केवल समाचारों से चिपके रहने की बजाए लोग किस तरह अपने समय का उपयोग कर रहे हैं इसकी बानगी बुधवार को माना बस्ती में सामने आई।
माना बस्ती में सतनामी पारा के 19 और 20 नम्बर वार्ड के पंच भारती बाकरे के मार्ग दर्शन में पूरे मुहल्लेवासियों की सहायता से नलियों का सफाई कार्य किया गया है। अपने खाली समय पर लोग खुद घरों से निकलकर आए अपनी सोसाइटी की नालियों को साफ सुथरा करने में अपना योगदान किया।

 

बस्ती के लोगों का कहना है कि जो नाली कचरे की वजह से एक फिट के नजर आ रही थी वो साफ सफाई के बाद तीन फिट की नजर आने लगी हैं, साथ ही गंदे पानी की निकासी भी हो रही है। मच्छरों का प्रकोप भी कम हुआ है।

इन लोगों को टीआरपी का सलाम,कोरोना लॉकडाउन के दौरान आप भी अपने सोसायटी के घरों के पास कई रचनात्मक कार्य कर सकते हैं।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।