रायपुर। रविवार की सुबह छत्तीसगढ़ और कोरोना से लड़ती छत्तीसगढ़ की मेडिकल टीम के लिए ख़ुशियों भरी साबित हुई है। एम्स में उपचार के लिए भर्ती कराए गए तीन अन्य मरीज़ों को ठीक होने के बाद घर रवाना कर दिया है।

ये तीनों मरीज़ क़रीब क़रीब एक महिने सेल्फ क्वेरंटाईन में रहेंगे। कोविड 19 के मरीज़ों के दो टेस्ट होते हैं, और दोनों में 48 घंटे का अंतर होता है। इन तीनों मरीज़ों की पहली रिपोर्ट निगेटिव आई और 48 घंटे बाद दूसरी रिपोर्ट भी निगेटिव आई, जिसके बाद इन्हें कोरोना संक्रमण से मुक्त घोषित कर दिया गया।
मेडिकल टीम की सफलता पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ट्वीट कर बधाई दी है।
सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा है कि
छत्तीसगढ़ में आज 3 #COVID-19 पॉजिटिव मरीजों का पूर्णतः इलाज होने के बाद उन्हें AIIMS द्वारा डिस्चार्ज कर दिया गया है।
10 में से 7 मरीज इलाज करवाकर घर जा चुके हैं। मैं आशा करता हूँ कि बचे हुए 3 भी जल्द स्वस्थ होकर घर वापस लौटेंगे।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 5, 2020
वहीं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्वीट किया है कि
“ ख़ुशनुमा रविवार…एम्स के सभी साथियों को..सभी चिकित्सकों को पूरी मेडिकल टीम को बधाई.. ठीक हुए साथी दूसरों को जागरुक करें .. और सावधानी बरतें.. जो कि उन्हें अब बरतनी है।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें
Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।