प्रयागराज। कोरोना के खतरे से निपटने के बीच प्रशासन को काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा रहा है। अब उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में रविवार सुबह लॉकडाउन के दौरान तबलीगी जमातियों पर टिप्पणी करने पर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

बताया जा रहा है कि वह लॉकडाउन के दौरान किसी जरूरी काम से निकला था। इसी दौरान चाय की दुकान पर वह लोगों के साथ चर्चा करने लगा। इस बीच उनकी बात से नाराज होकर दूसरे युवक ने गोली मार दी। मुख्यमंत्री योगी ने लॉकडाउन में चाय की दुकान खुलने को अधिकारियों की लापरवाही मानते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। पुलिस ने बताया है कि यह घटना करेली थाना क्षेत्र में हुई। मृतक की पहचान मोड़ा गांव निवासी लोटन निषाद के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है और गांव में शांति बनाए रखने के लिए भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किया गया है।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें
Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।