नई दिल्ली। लॉकडाउन आगे बढ़ने की आशंकाओं को एक बार फिर से बल मिलने लगा है। दरअसल नेशनल एयर कैरियर Air India ने 30 अप्रैल तक के लिए अपनी सभी घरेलू और इंटरनेशनल फ्लाइट्स को बंद कर दिया है । फिलहाल 14 अप्रैल के लॉकडाउन के हटने की उम्मीद थी। Air India के इस कदम ने आम आदमी की चिंताओं को बढ़ा दिया है। एयर इंडिया ने बयान जारी कर कहा है कि 30 अप्रैल तक सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट के लिए टिकट बुकिंग बंद कर दी गई है। इसके साथ ही उन्होने 14 अप्रैल के बाद के सरकार के निर्णय का हम इंतजार कर रहे हैं।

Air India refuses tickets to govt agencies that owe more than Rs ...

ट्रेन की बुकिंग चालू- फिलहाल जिस तरह से कोरोनावायरस मरीजों की संख्या बढ़ रही है। उससे सभी को लॉकडाउन के आगे बढ़ जाने की आशंका है लेकिन सरकार हर बार इससेइंकार करती है। यहां तक कि लोग रेल और एयर टिकट बुकिंग के जरिए भी इसे कंफर्म करने की कोशिश करते पाए गए। लेकिन रेल मंत्रालय का कहना है कि रेलवे की टिकट 15 से मिल रही हैं लेकिन फिलहाल लोग रेल की टिकट बुक नहीं करा रहे हैं। वायरस के डर के कारण रेल टिकट की बुकिंग 20 फीसदी से ऊपर नहीं हो रही है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।