कोरबा। कोरबा में कोरोना पाॅजिटिव आए नाबालिंग के साथ आए जमातियों में से एक शख्स का दिल्ली कनेक्शन सामने आया है। वहीं कटघोरा पुलिस ने कोरोना पाॅजिटिव नाबालिंग सहित 16 जमातियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है।

पुलिस की जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि नागपुर के कामठी से कोरबा आने वाले 16 जमातियों में से एक शख्स विगत 6 से 9 मार्च तक दिल्ली के निजामुद्यीन के मरकज मेें शामिल हुआ था।

पुलिस विभाग ने इसकी पुष्टि उस शख्स के मोबाइल टाॅवर लोकेशन से भी कर लिया है। हालांकि खुशकिस्मती की बात इतनी है कि मरकज में जो जमाती शामिल हुआ था, उसकी प्रांरभिक रिपोर्ट अभी निगेटिव आई है, लेकिन उसे क्वारैंटाइन में रखा गया है।

पुलिस अधिकारियों की माने तो 9 मार्च को दिल्ली से वापस लौटने के बाद वह शख्स कोरोना पाॅजिटिव नाबालिग सहित 15 अन्य जमातियों के साथ 14 मार्च को कोरबा केेेे कटघोरा मस्जिद के लिए रवाना हुआ था।

पुलिस की जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि दिल्ली के निजामुद्दीन में मरकज में शामिल होने वाला शख्स अन्य जमातियों के साथ गोंदिया रेलवे स्टेशन से ट्रेन के जरिए बिलासपुर स्टेशन तक पहुंचा।

इसके बाद सभी 16 जमाती रेल्वे स्टेशन से आटो से बिलासुपर बस स्टैंड और फिर बस में सवार होकर कटघोरा पहुंचे।

यहां सभी 14 मार्च से कटघोरा के मस्जिद में ठहरे हुए थे। प्रशासन ने जब इन्हे मस्जिद में ही क्वारेंटाइन किया था, तब सभी जमातियों ने स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की टीम को झूठी कहानी बताकर गुमराह करने का प्रयास किया था।

प्रशासन को पहले इन जमातियों ने 2 मार्च से कटघोरा में आने की बात कहने के साथ ही दिल्ली के निजामुद्दीन के मरकज में शामिल होने की बात से साफ इंकार कर दिया था।

16 जमातियों पर एफआईआर दर्ज

कोरबा आए सभी जमातियों ने नागपुर के कामठी से कोरबा आने की जानकारी प्रशासन को रिकार्ड कराई थी, लेकिन शनिवार 4 अप्रैल को जब 16 साल के नाबालिग की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आई, तब सभी के होश उड़ गए।

कोरोना पाॅजिटिव नाबालिंग को एम्स रायपुर में एडमिट कराने के बाद जब पुलिस और प्रशासन की टीम ने फिर से सभी जमातियों की ट्रैवल हिस्ट्री खंगालनी शुरू की तो एक शख्स ने खुद के निजामुद्दीन के मरकज में शामिल होने की बात कबूल कर ली।

कटघोरा पुलिस ने इस मामले में सभी 16 जमातियों के खिलाफ धारा 188,269,270 और महामारी अधिनियम की धारा 3 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। बीएमओ की शिकायत के बाद सभी 16 जमातियों पर मामला दर्ज कर लिया गया है।

एसईसीएल ढेलवाडीह के 50 कर्मी हुए क्वारेंटाइन

एसईसीएल ढेलवाडीह भूमिगत खदान में काम करने वाले कुछ मुस्लिम समाज के लोगों ने कटघोरा के जामा मस्जिम में शुक्रवार की नमाज अदा की थी। नमाज अदा करने के वक्त कोरोना पाॅजिटिव नाबालिग भी मस्जिम में मौजूद था।

इस बात की जानकारी सामने आने के बाद एसईसीएल प्रबंधन ने कटघोरा जामा मस्जिम में नमाज पढ़ने वालों के साथ ही उनके साथ काम करने वाले अन्य 50 कर्मियों को 6 अप्रैल से डयूटी नहीं आने का आदेश जारी करते हुए 28 दिनों के होम क्वारेंटाइन में रहने का फरमान जारी किया है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।