मुंगेली। कोरोना के बीच मुंगेली जिले में 3 बन्दरों सहित दो दर्जन से ज्यादा कुत्तों के मरने की खबर से हड़कंप मच गया है। मामला जिले के सरगांव इलाके के मदकू गांव का बताया जा रहा है। गांव में बंदर व कुत्तों के मरने तथा अज्ञात वायरस की आशंका से दहशत का माहौल है।
गांव वालों का कहना है कि करीब 25 से 30 कुत्तों की मौत हुई है। इतनी बड़ी तादाद में जानवरों के मरने की खबर से पशु विभाग और वन विभाग भी सकते में आ गया है। गांव के सरपंच राजेश धृतलहरे के मुताबिक गांव में करीब दो दर्जन कुत्तों की मौत हुई है।
वहीं डीएफओ कुमार निशांत ने कहा कि पीएम रिपोर्ट के आधार पर बंदरों के आपस में झगड़ा करने पर मौत हुई है। हालांकि कुत्तों के शवों का पीएम नहीं हो पाया है।
वहीं पशु विभाग ने पशुओं की मौत की वजह पर्वो नाम के वायरस से होने की आशंका जताई है। वहीं पशु चिकित्सक केपी मरावी का कहना है कि ग्रामीणों द्वारा बड़ी संख्या में कुत्तों के मरने की जानकारी मिली है।
कल सूचना की तस्दीक कराई जाएगी। इसके बाद ही इस मामले में कुछ कह पाऊंगा।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें
Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।