टीआरपी न्यूज। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन घोषित किया गया है। ऐसे में कोरोना संकट और लॉकडाउन के बीच कई हैरान करने वाली खबरें भी सामने आ रही है। ऐसा ही एक मामला तमिलनाडु से निकलकर सामने आया है। जहां ऐसे ही एक शख्स शराब न मिलने के चलते कुएं में कूद गया, जिसके बाद उसे शराब देने का वादा किया गया। उसके बाद उसे बचाया जा सका।


दरअसल पट्टाभिराम के निवासी 46 वर्षीय मनावलन को शराब नहीं मिलने से इतना परेशान हुआ कि उसने कुएं में ही छलांग लगा दी और काफी देर तक वह कुएं में पड़ा रहा। जिसके बाद रेस्क्यू टीप ने उसे बचाया। हालांकि, अधिकारियों को उसे बचाने से पहले लगभग दो घंटे काजोलिंग में बिताने पड़े। क्योंकि उसकी बाहर आने की शर्त यह थी कि वही बाहर तभी आएगा जब उसे शराब मिलेगी। बाद में अधिकारियों ने उसे शराब देने का वादा किया।

छत्तीसगढ़ में भी स्प्रिट पीने हो चुकी है तीन की मौत

बता दें कि छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन की वजह से शराब दुकानों पर बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है। बीते दिन राजधानी रायपुर में शराब के आदी तीन यवुकों ने शराब नहीं मिलने पर स्प्रिट का सेवन कर लिया था। जिन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उपचार के दौरान तीनों की मौत हो गई।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।