खरगोन। शहर के सहकार नगर में एक ही परिवार के आठ लोगों में कोरोना का संक्रमण मिलने के बाद प्रशासन हरकत में आया। स्वास्थ्य विभाग ने सभी संक्रमित लोगों को इंदौर रेफर किया है। इनमें 13 से लेकर 75 वर्ष तक के सदस्य शामिल हैं।

खरगोन में एक ही परिवार के आठ लोग कोरोना संक्रमित,दक्षिण अफ्रीका से लौटकर दिल्ली मरकज मेें हुआ था शामिल

बता दें कि इसी परिवार के एक 49 वर्षीय व्यक्ति में कोरोना संक्रमण पाया गया था। यह व्यक्ति पत्नी के साथ दक्षिण अफ्रीका से दिल्ली मरकज गया था और वहां से खरगोन लौटा था। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने परिवार के अन्य सदस्य और उनके संपर्क में आए लोगों के सैंपल जांच के लिए इंदौर भेजे थे।
इनके साथ ही जिले में कोरोना वायरस से प्रभावित व्यक्तियों की संख्या 12 हो गई है। बताया जाता है कि जिस परिवार के आठ लोग संक्रमित पाए गए हैं, उस परिवार में एक महिला की मृत्यु हो चुकी है। जिनकी मृत्यु हुई है, उस महिला की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।