रायपुर/कोरबा । कोरबा जिले के कटघोरा में एक और कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। संक्रमित व्यक्ति तबलीगी जमात के युवक के संपर्क में था। वह युवक भी कोरोना पॉजिटिव है, जिसका इलाज रायपुर एम्स में चल रहा है। संक्रमित व्यक्ति को इलाज के लिए रायपुर एम्स लाया जा रहा है।

हालाँकि यह बेहद प्रारंभिक सूचना है। आशंका है कि यह संक्रमित नया मरीज सामाजिक हॉटस्पॉट का हिस्सा हो सकता है।
गौरतलब है कि बीते 4 दिन में छत्तीसगढ़ में नए केस की पुष्टि नहीं हुई थी। बुधवार को कटघोरा निवासी 52 वर्षीय शख्स को कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है।
बता दें कि पूर्व में भी कटघोरा के तबलीगी जमात के एक युवक का सैंपल भी पॉजिटिव आया था, जिसका एम्स में इलाज चल रहा है। अभी जो 52 वर्षीय व्यक्ति संक्रमित पाया गया है। वह तबलीगी जमात के युवक का रिश्तेदार है। उसी के संपर्क में आने से वह संक्रमित हुआ है।
वहीं स्थानीय प्रशासन मस्जिद में आने जाने वाले की सर्वे में लगी है। पॉज़िटिव मरीज के संपर्क में पहुंचे लोगों को चिन्हांकित किया जा रहा है।
बता दें कि प्रदेश में 9 कोरोना संक्रमित लोगों की छुट्टी हो गई है और एक शख्स का इलाज चल रहा है। अब प्रदेश में कुल केस 11 हो गए हैं।
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कर मामले की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि इसी कारण से मैं लॉकडाउन खोलने में जल्दबाजी करने के खिलाफ था। मैंने इसे लेकर आगाह भी किया था। हालात को देखते हुए हमें और अधिक परीक्षण करने की आवश्यकता है।
One more #Covid19 positive case found in Chhattisgarh. Exactly the reason why I have been cautioning against rushing into opening the Lockdown.
We need to test more to have scientific basis for our decisions.
— T S Singhdeo (@TS_SinghDeo) April 8, 2020
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें
Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।