इंदौर। कोराना की वजह से इंदौर में एक डॉक्टर की मौत हो गई। यह देश में पहला मामला है, जिसमें किसी डॉक्टर की मौत हुई है।

रूपराम नगर निवासी डॉ. शत्रुघ्न पंजवानी कोरोना वायरस संक्रमितों के इलाज नहीं कर रहे थे, ऐसे में किसी संक्रमित व्यक्ति से संपर्क में आने की आशंका जताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, कुछ दिनों पहले ही डॉक्टर पंजवानी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। प्राइवेट प्रैक्टिशनर डॉ. पंजवानी का उपचार पहले गोकुलदास में उसके बाद सीएचएल में चल रहा था और फिर उन्हें अरविंदों में शिफ्ट किया था, जहां गुरुवार सुबह उनकी मृत्यु हो गई।
बता दें कि मध्यप्रदेश के इंदौर, भोपाल और जबलपुर जैसे बड़े शहर तेजी से कोरोना हॉटस्पॉट बनाता जा रहा है, जिसकी वजह से शासन-प्रशासन को सख्त कदम उठाने पड़ रहे हैं।
अकेले इंदौर में 213 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनमें से 21 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं पूरे मध्यप्रदेश की बात करें तो 404 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 30 लोगों की मौत हो चुकी है।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें
Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।