जशपुरनगर। कोरोना काल में जर्मनी यात्रा की जानकारी छिपाने के जुर्म में जिले के एक फादर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। बागीचा क्षेत्र के फादर पर आरोप है कि जनता कर्फ्यू से पहले उन्होंने जर्मनी की यात्रा की थी। वापस आकर वे चर्च में छिपे हुए थे।

इतना ही नहीं उन्होंने न तो कोरोना की जांच कराई न ही आइसोलेशन में रहने की प्रक्रिया का पालन किया। जानकारी के अनुसार फादर इग्नियासियुस कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझ रहे जर्मनी का दौरा कर मार्च में बगीचा थाना क्षेत्र के ग्राम जोराजाम स्थित एक चर्च में पहुंचे थे। उन्होंने विदेश यात्रा की जानकारी किसी को भी नहीं दी। साथ ही इस दौरान वह लोगों से मिलते-जुलते रहे।
प्रशासन को कहीं से इसकी जानकारी होने पर उन्हें 26 मार्च से आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई। कलेक्टर के आदेश पर एसडीएम बगीचा रोहित व्यास ने इस पूरे मामले की जांच के लिए बगीचा के तहसीलदार को जांच अधिकारी बनाया था। उनकी जांच रिपोर्ट आने के बाद फादर के खिलाफ धारा 269, 270, 271, 188 और महामारी अधिनियम धारा की तीन के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें