रायपुर। छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देते हुए बिना रीडिंग वाले मार्च माह का बिजली बिल एवरेज रिडिंग के हिसाब भुगतान करने के आदेश जारी किए हैं, लेकिन बिजली विभाग लॉकडाउन में फंसे उपभोक्ताओं को जोर का झटका देने पर तूला हुआ है।

ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें बिना रीडिंग वाले मार्च माह का बिजली बिल पांच से आठ गुना बढ़ाकर उपभोक्ताओं को दिए जा रहे हैं। लोगों के सामने बड़ी परेशानी इस बात की है कि वो लाकडाउन का पालन करें या आफिस का चक्कर लगाएं। इन उपभोक्ताओं को अब बिल सुधरवाने के लिए विद्युत विभाग का चक्कर लगाना पड़ेगा।

बता दें इस वक्त प्रदेश सरकार पूरा सरकारी अमला लोगों की मदद के लिए काम कर रहा है, इसमें बिजली विभाग भी शामिल है। मगर बिल में इस तरह की लापरवाही पर नजर रखने की जिम्मेदारी भी संबंधित अफसरों की बनती है। अधिकारियों को इस त्रुटि को दूर करने पर गौर करना चाहिए।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।