रायपुर। प्रदेश के सबसे बड़े अंबेडकर अस्पताल में इलाज कराने आए दो मरीजों की अचानक मौत हो जाने से हड़कंप मच गया था। कोरोना के लक्षण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने दोनों की सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा था।

अब दोनों की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। रिपोर्ट आने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने राहत की सांस ली है। रिपोर्ट के बाद शव को परिजनों को सौंपा जाएगा।

अंबेडकर हॉस्पिटल के अधीक्षक नितिन जैन ने बताया कि गुरुवार को दो मरीजों की मौत हुई, जिनमें कोरोना के लक्षण को देखते हुए सैंपल जांच के लिए एम्स भेजा गया था।

जांच में कोरोना सैंपल रिपोर्ट आज निगेटिव आई है। अब दोनों की बॉडी को मरचूरी से निकालकर परिजनों को सौंपा जाएगा।

जानकारी के मुताबिक पाटन के 65 वर्षीय व्यक्ति को सांस लेने में तकलीफ, बुखार और फेफड़े में इन्फेक्शन की वजह से अंबेडकर अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।

उसकी गुरुवार सुबह 9 बजे के आस-पास इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं दूसरा मरीज धमतरी जिले के नगरी के 81 वर्षीय बुजुर्ग को फेफड़े में इन्फेक्शन की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

उसकी भी सुबह 6 बजे के आसपास मौत हो गई थी। जांज के बाद दोनों व्यक्ति की कोरोना सैंपल रिपोर्ट निगेटिव आई है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।