नई दिल्ली। बजट सत्र 2020 में जब से वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने LIC के IPO जारी करने की बात कही तब से सभी लोग इन IPO का इंतजार कर रहे थे। अब कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन ( Lockdown ) है और हर दिन स्थिति गंभीर होते जा रहा और इन हालात के बीच इस बात का भी अंदाजा लगाना मुश्किल है कि आखिर ये लॉकडाउन कब तक ख़त्म होगा। इस वजह से निवेशकों के दिमाग में LIC के IPOको लेकर भी तरह-तरह के सवाल आ रही थी। साफ शब्दों में कहे तो माना जा रहा था कि ये IPO अब कुछ देर से आएंगे। लेकिन LIC के प्रबंध निदेशक विपिन आनंद का कहना है कि कोरोना के चलते आईपीओ योजना में किसी तरह का बदलाव नहीं है। कंपनी अपने IPO तय समय पर ही जारी करेगी।

उन्होंने कहा, “हमें उम्मीद है कि जल्द की सबकुछ सामान्य हो जाएगा। यदि ऐसा होता है तो आईपीओ पर असर नहीं पड़ेगा। यदि यह लंबा चलता है, तो कोई इस पर कुछ नहीं कह सकता है.” आनंद ने बताया कि एलआईसी के पास अभी 33 लाख करोड़ रुपये से अधिक के एसेट्स हैं। आनंद के मुताबिक बीते 10 दिनों में एलआईसी ने शुद्ध रूप से शेयरों की खरीदारी की है। उन्होने इस बारे में आगे बात करते हुए कहा कि, “आईपीओ पेश करने में समय लगता है। मगर अभी काफी समय है। हालांकि हालात सामान्य होने के बाद ही इस बारे में कोई ठोस बात कही जा सकती है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।

 

Trusted by https://ethereumcode.net