रायपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने लागू किए गए लॉकडाउन के दौरान राजधानी समेत पूरे प्रदेश में शराब की अवैध तस्करी बढ़ गई है। राजधानी रायपुर के राजीव नगर इलाके में खम्हारडीह पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
उसके पास से 2 पेटी अंग्रेजी शराब, नशीली दवा, टेबलेट, सिरप समेत एक पिस्टल और एक कट्टा बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपी दोनों युवकों का नाम जतिन सिंह और महेंद्र कुमार है।
दोनों आरोपी से पुलिस पूछताछ जा रही है। इसके अलावा उसका एक और साथी आरोपी असीम से भी पूछताछ की जा रही है।
नगरघड़ी चौक में शराब के साथ पकड़ाए अच्छे घरों के युवा
लॉकडाउन के दौरान राजधानी में भी शराब की अवैध बिक्री धड़ल्ले से जारी है। पुलिस ने शनिवार को नगरघड़ी चौक के पास कुछ युवाओं को कार में शराब ले जाते हुए पकड़ा है। ये युवा पढ़े-लिखे अच्छे घरों के हैं। पुलिस युवाओं से शराब के बारे में पूछताछ कर रही है।
बता दें कि लॉकडाउन के चलते प्रदेशभर में शराब दुकानें 14 अप्रैल तक के लिए बंद कर दी गई है। इसके चलते शराब के शौकीन अवैध रूप से शराब की खरीदारी कर रहे हैं। ऐसे में अवैध शराब तस्कर इसका भरपूर फायदा उठा रहे हैं।
इसको देखते हुए पुलिस ने जांच तेज कर दी है। शराब तस्करों की धड़पकड़ के लिए पुलिस भी चौक-चौराहे पर चेकिंग कर रही है। कई लोग पकड़ में भी आ रहे हैं।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें
Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।