TRPDESK.कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए देश भर में लॉकडाउन किया गया है। वहीँ प्रशासन ने ट्रेवलिंग हिस्ट्री छुपाने वालों के खिलाफ कड़ा रुख इख़्तियार कर लिया है। इसी मामले में कांग्रेसी नेता के खिलाफ तब्लीगी जमात के लोगों को रोकने व जानकारी छिपाने के मामले में FIR दर्ज कर लिया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेसी नेता डॉ. शेख इश्तियाक समेत एक दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर लिया गया है। शेख इस्तियाख पर तब्लीगी जमात के लोगों को रोकने व जानकारी छिपाने का लगा आरोप है। दरअसल तब्लीगी जमात से जुड़े किशोर के संपर्क में आने से कई लोगों के संक्रमित हो गये हैं और अब कटघोरा कोरोना का हॉटस्पॉट बन गया है।