TRPDESK.असम के नागांव जिले के 30 वर्षीय शख्स ने कोरोनावायरस (Coronavirus) पॉजिटिव पाए जाने के बाद कथित तौर पर खुद की जान ले ली. कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया यह शख्स अस्पताल के बाथरूम मे गिरा हुआ मिला था. बताया जा रहा है कि उसने शनिवार को अपना गला कथित तौर पर काट लिया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई. वह कोरोना से संक्रमित पाया गया था और उसका महाराष्ट्र के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था. यह शख्स तबलीगी जमात (Tablighi Jamaat) से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि वह दिल्ली के निजामुद्दीन में हुए धार्मिक आयोजन में भी शामिल हुआ था.

कोरोनावायरस के लक्षण पाए जाने के बाद उसे 7 अप्रैल को महाराष्ट्र के अकोला के सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (GMCH) में भर्ती कराया गया था. शुक्रवार को उसे कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया, जिसके बाद शनिवार को उसने कथित तौर पर अपना गला काट लिया. कहा जा रहा कि उसे अस्पताल के बाथरूम में बेसुध पाया गया था और सर्जरी के दौरान उसकी मौत हो गई.