रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए मंत्रिमंडल की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने कोरोना संकट के बीच ग्रामीणों को रोजगार उलब्ध कराने विकास कार्यों को शुरू कराने के निर्देश दिए।

कैबिनेट की बैठक में उन्होंने लॉकडाउन की स्थितियों की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने बैठक में मंत्रियों से विभागवार कार्यों की जानकारी भी ली।
बैठक में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए लॉक डाउन बढ़ाने के मद्देनजर विभिन्न विभागों के कार्यो की समीक्षा की।
मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध करने, कृषि से जुड़ी तैयारियों, पेयजल की स्थिति की समीक्षा की।साथ ही उन्होंने सड़क-पुल पुलियों के कार्य प्रारम्भ करने के निर्देश दिए।
वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से ली गई। इस बैठक में मुख्य सचिव आर पी मंडल, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, कृषि उत्पादन आयुक्त मनिंदर कौर द्विवेदी, खाद्य सचिव डॉ कमलप्रीत सिंह, उप सचिव सौम्या चौरसिया सहित विभिन्न विभागों के सचिव भी उपस्थित थे।
बैठक में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए लॉक डाउन बढ़ाने के मद्देनजर विभिन्न विभागों के कार्यो की समीक्षा की गई। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध करने, कृषि से जुड़ी तैयारियों,पेयजल की स्थिति की समीक्षा की।
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) April 12, 2020
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें
Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।