रायपुर। प्रदेश में कोरोना संक्रमण से जुड़ी राहत वाली खबर आई है। छत्तीसगढ़ के कोरोना मरीजों के स्वस्थ्य होने का सिलसिला लगातार जारी है। एम्स में भर्ती 6 कोरोना मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। सभी 6 मरीज कोरबा के कटघोरा के रहने वाले हैं, जिनमें 4 पुरुष और 2 महिला शामिल है। एम्स अधीक्षक करण पिपरे ने इसकी पुष्टि की है। साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कर जानकारी दी है।

पिछले 24 घंटे में 10 कोरोना मरीज स्वस्थ्य होकर वापस घर लौट चुके हैं। आज 6 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है, इससे पहले बुधवार को 4 मरीजों को अस्पताल में छुट्टी दे दी गई है। अस्पताल में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या अब बचकर सिर्फ 10 रह गई है।
आपको बता दें कि पिछले दिनों शनिवार से सोमवार के बीच मरीजों की संख्या काफी बढ़ी थी, लेकिन मंगलवार से राहत की खबर लगातार छत्तीसगढ़ के लिए आ रही है। प्रदेश में कुल 33 कोरोना पॉजेटिव मरीज थे, जिनमें से अब सिर्फ 10 मरीज ही अब अस्पताल में बचे हैं। बाकी 23 लोग स्वस्थ होकर अपने-अपने घरों में लौट चुके हैं और वे सभी होम क्वारैंटाइन में रह रहे हैं।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट करते हुए कहा कि एम्स रायपुर में जिन कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है, उनमें से 6 मरीजों का टेस्ट लगातार दो दिन से निगेटिव आने के बाद आज उनको डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब केवल 10 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है। आशा है वो भी जल्द स्वस्थ होंगे।
वहीं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि 6 कोरोना मरीज को एम्स से डिस्चार्ज कर दिया गया है। पिछले 2 दिनों में 10 मरीजों को छुट्टी दी गई है। उन्होंने कहा कि अभी भी हमें सतर्क रहने की जरूरत है।
अप्रैल के आखरी सप्ताह और मई के शुरुआती सप्ताह में बड़े संख्या में मरीज सामने आ सकते हैं। आम जनता को मास्क लगाकर, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना होगा। यदि कोई बाहर से आता है तो इसकी जानकारी साझा करें, जिससे उसकी जांच हो सके।
AIIMS रायपुर में जिन कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है, उनमें से 6 मरीजों का टेस्ट लगातार दो दिन से निगेटिव आने के बाद आज उनको डिस्चार्ज कर दिया गया है।
अब केवल 10 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है।
आशा है वो भी जल्द स्वस्थ होंगे।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 16, 2020
6 more COVID19 patients have been cured in Chhattisgarh and are being discharged. So, in total 23 patients have now been cured & discharged in our state & 10 remaining are active Covid19 patients.
In last 2 days, 10 patients have been discharged & are back with their loved ones!
— T S Singhdeo (@TS_SinghDeo) April 16, 2020
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें
Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।