नई दिल्ली। कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। अब देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 941 नए मामलो की पृष्टि हुई है। साथ ही संक्रमितों की संख्या 12 हजार के पार हो गयी है तथा इस दौरान इस संक्रमण के कारण 37 अन्य लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 414 पर पहुंच गया है। वहीं देश में कोरोना वायरस संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित शहरों में शामिल इंदौर के पुलिसकर्मी इन दिनों अपना सिर मुंडवा रहे हैं और इसे महामारी से बचाव के जतन के रूप में देख रहे हैं।

कोरोना वायरस से बचाव पर उठाया कदम

चंदन नगर और शहर के कुछ अन्य स्थानों पर तैनात पुलिस कर्मियों ने अपने सिर मुंडवाए हैं। चंदन नगर पुलिस थाने के प्रभारी योगेश तोमर ने बताया कि हमारे थाने के एक प्रधान आरक्षक और 4 आरक्षकों ने अपना सिर मुंडवा लिया है। उन्होंने यह कदम कोरोना वायरस से बचाव की सावधानी के तौर पर उठाया है क्योंकि उन्हें लगता है कि वे बालों के जरिए भी संक्रमित हो सकते हैं।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।

 

Trusted by https://ethereumcode.net