रायपुर। कोरोना लॉकडाउन के बीच सोशल मीडिया में #MeAt20 चैलेंज में जानेमाने सेलिब्रिटी और नेता अपनी पुरानी तस्वीरें शेयर कर रहे हैं। इसे #MeAt20 चैलेंज का नाम दिया गया है। जिसमें सभी अपनी 20 साल की उम्र वाली तस्वीर साझा कर रहे हैं। इसी बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्विटर पर #MeAt20 चैलेंज एक्सेप्ट करते हुए तस्वीर पोस्ट की हैं।
Although life is going through a test match…yet sharing a picture of 20-20 phase is allowed.#MeAt20 pic.twitter.com/6cEtHg01wJ
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 18, 2020
https://twitter.com/TS_SinghDeo/status/1251717122377396230
बता दें कि #MeAt20 चैलेंज को तमाम राजनीतिक हस्तियां और बॉलीवुड सेलिब्रिटी इसी बहाने अपने पुराने दिनों की यादें भी ताजा कर रहे हैं। आप भी इस चैंलेंज को ले सकते हैं।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें
Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।