रायपुर. प्रदेश सरकार में मंत्री कवासी लखमा ने देशव्यापी लॉकडाउन का उल्लंघन किया है. मंत्री कवासी लखमा रायपुर से रायगढ़ की दूरी तय कर ली और बाबा सत्यनारायण के दर्शन किया. रायपुर से रायगढ़ के बीच 3 जिले पड़ते हैं, सबको पार करते हुए कोरोना वायरस संकट के बीच बाबा सत्यनारायण से मुलाकात करने लॉकडाउन में ही पहुंच गए.

देश व्यापी लॉक डाउन में जब लोग अपने-अपने घरों में बंद हैं, केंद्र और राज्य सरकारों की ओर से हिदायत दी जा रही है कि बाहर न निकले, भूपेश बघेल सरकार के कैबिनेट मंत्री ने ही लॉकडाउन तोड़ दिया है. जब पत्रकारों ने लॉकडाउन तोड़ने पर सवाल किया तो कवासी लखमा ने जवाब दिया, ‘मैं रायपुर में बैठे-बैठे बोर हो रहा था. तभी अचानक से रात में रायगढ़ आने की योजना बनाई और पहुंच गया.’

छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा अकेले नहीं आए थे. कोसामनारा आश्रम में बाबा सत्यनारायण का दर्शन करने उनके साथ पूरा काफिला आया था. रायगढ़ पहुंचने के बाद मंत्री के ठहरने के लिए एक थ्री स्टार होटल में व्यवस्था की गई. जब पूरा छत्तीसगढ़ प्रदेश लॉकडाउन का पालन कर रहा है, वहीं मंत्री की तीर्थ यात्रा काफी चौंकाने वाली है.