नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए डॉक्टरों और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के अधिकारियों के साथ बातचीत की। उन्होंने उनके अच्छे काम की सराहना किया साथ ही उन्होंने कहा उन्हें सुरक्षा का आश्वासन भी दिया और उनसे अपील की कि वे प्रस्तावित प्रतीकात्मक विरोध न करें, और कहा सरकार उनके साथ है।

गौरतलब है कि आज रात नौ बजे आईएमए ने विरोध स्वरूप मोमबत्ती जलाने की घोषणा की है।
#WATCH Delhi: Union HM Amit Shah & Union Health Minister Dr Harsh Vardhan interacted with Indian Medical Association doctors through video conferencing today. HM assured them security & appealed to them to not to do even symbolic protest as proposed by them, govt is with them. pic.twitter.com/kuiB8vsxWC
— ANI (@ANI) April 22, 2020
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें
Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।