टीआरपी न्यूज/नई दिल्ली। कोरोना संकट की वैश्विक महामारी ने दुनिया के जीने का अंदाज बदल दिया है। सरकारें हों या नामीगिरामी हस्तियां या कार्पोरेट घराने सभी ने कोरोना संकट के लोगों तक अपनी बात पहुंचाने में वीडियो कांफ्रेसिंग का उपयोग कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में टवीट किया था कि ये बदलाव का वक्त है वो भी बदलाव को अपना रहे हैं। इनका इशारा आनलाइन संबोधन की ओर था। अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत कोविड-19 संकट के मद्देनजर मौजूदा स्थिति पर रविवार को अपने कार्यकर्ताओं को ऑनलाइन संबोधित करेंगे।

संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों के अनुसार, संघ के इतिहास में यह पहला मौका है जब किसी आभासी मंच के माध्यम से इसके प्रमुख अपना भाषण देंगे। संघ ने एक ट्वीट में कहा कि भागवत 26 अप्रैल को शाम पांच बजे ‘वर्तमान स्थिति और हमारी भूमिका’ पर संबोधन करेंगे।

संघ ने कहा, ‘‘आप सभी को परिवार के सदस्यों और शुभचिंतकों के साथ इस सत्र में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जाता है।’’ संघ के सूत्रों ने कहा कि यह संबोधन इस संकट से निपटने के उपायों पर केंद्रित होगा।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।