गरियाबंद। कोरोना वायरस के चलते पूरे देश व प्रदेश में लॉकडाउन है। पुलिस भी चप्पे-चप्पे पर निगरानी रख रही है। इसके बावजूद चोर व तस्कर अपनी कारगुजारियों से बाज नहीं आ रहे हैं।

इतने कड़े लॉकडाउन के बीच गरियाबंद जिले का एक बर्खास्त सरकारी कर्मचारी 24 नग हीरे के साथ ग्राहक का इंतजार कर रहा था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जब्त की गई हीरे की कीमत 3 लाख रुपए आंकी गई है।

जानकारी के मुताबिक बुधवार की शाम नेशनल हाइवे में झरियाबहरा मोड़ के पास एक युवक अपने ग्राहक के इंतजार में बैठा हुआ था। पुलिस को गश्त के दौरान नजर इस पर पड़ी तो संदिग्ध समझकर पुलिस ने पूछताछ की। तलाशी के दौरान इसके पास से 24 नग हीरा बरामद किया गया। तब पूरे मामले का खुलासा हुआ।

आरोपी का नाम रमेश कश्यप (40 वर्ष) है जो कि मैनपुर का रहने वाला है। आरोपी दो महीने पहले तक मैनपुर पंचायत में रोजगार सहायक के पद पर पदस्थ था, लेकिन जिला सीईओ ने अनियमितता के आरोप में बर्खास्त कर दिया था। जिसके बाद वह तस्करी के धंधे में उतर गया।

एएसपी सूखनंदन राठौर ने बताया कि आरोपी रमेश कश्यप ग्राहक के इंतजार में बैठा था। वह तस्करी को अंजाम देता उससे पहले ही तलाशी के दरम्यान पकड़ा गया। जब्त हीरे की कीमत 3 लाख रुपए बताई जा रही है। आरोपी के खिलाफ मैनपुर पुलिस ने आईपीसी की धारा 379 के तहत मामला पंजीबद्ध कर जेल भेज दिया है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।