तिरुपुर: लॉकडाउन के बीच कोरोना को लेकर इतना जागरूक करने के बावजूद, कुछ लोग खुद को वायरस (Coronavirus) से भी ज्यादा ताकतवर समझ रहे हैं, जो बिना मास्क लगाए बाहर घूम रहे हैं। ऐसी ही एक खबर तिरुपुर में सामने आई है। दरअसल लॉकडाउन के चलते हर शहरों में काफी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

#WATCH: Tamil Nadu Police put lockdown violators in an ambulance with a fake #COVID19 positive patient as punishment, in Tiruppur. (Video Source: Tamil Nadu Police) pic.twitter.com/fj8xEJPTXh
— ANI (@ANI) April 24, 2020
कुछ युवा बिना मास्क लगाए बेवजह टू व्हीलर पर घूम रहे थे। यह देख पुलिस ने रोक लगाई और पूछताछ करने लगी। वहीं पुलिस के पास ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए पहले से ही तकनीकी तैयार थी। बस फिर क्या था पुलिस युवाओं को एक एंबुलेंस में बैठाने लगी और कहा कि इस एंबुलेंस में एक कोविड-19 का मरीज है। इसके बाद तो युवाओं के अंदर कोरोना का खौफ सामने आने लगा। एक युवा एंबुलेंस की खिड़की से ही बाहर निकल जाता है लेकिन बाकी युवा एंबुलेंस में ही रह जाते हैं। इस घटना का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक महिला पुलिस अधिकारी ने बताया कि युवाओं के साथ ऐसा करना, कोरोना के बारे में जागरूक कराना था। लोग बेवजह घर से बाहर निकल जाते हैं। उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि यह वायरस कितना खतरनाक है। उन्होंने बताया कि जिस व्यक्ति को कोरोना मरीज बताया हैं, वास्तव में वह इस जागरूकता को फैलाने के लिए काम कर रहे थे।