रायपुर। कोरोना से जंग में अब राजधानी के डॉक्टर भी सामने आ रहे हैं। रायपुर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. अब्बास नकवी ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए डीजीपी डीएम अवस्थी को 500 एन-95 मास्क सौंपे। डीजीपी अवस्थी ने डॉ. नकवी की इस पहल को बेहद सराहा और धन्यवाद दिया।
कोरोना से लड़ने डॉ. अब्बास नकवी ने पुलिस कर्मियों के लिए डीजीपी अवस्थी को सौंपे 500 मास्क #CoronaWarriors #CoronaUpdate #Chhattisgarh #Chhattisgarhnews pic.twitter.com/cnaD4jO8uY
— The Rural Press (@theruralpress) April 25, 2020
डीजीपी ने कहा कि इस मुश्किल समय में राजधानी के डॉक्टरों का काम बेहद सराहनीय है, जिन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के बारे में बेहतरीन सोच रखते हैं। यह मास्क उन पुलिस कर्मियों के लिए है, जो दिनरात ड्यूटी कर रहे हैं। राजधानी के डॉक्टरों का यह काम सम्मान करने योग्य है। इस मौके डीजीपी अवस्थी के साथ डॉ. नकवी व अन्य डॉक्टर मौजूद थे।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें
Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।