नई दिल्ली। निवेशकों का भरोसा पक्का करने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बड़ा फैसला लिया है। RBI ने म्यूचुअल फंड के लिए 50 हजार करोड़ के स्पेशल लिक्विडिटी फैसिलिटी (SLF) का ऐलान किया है।

इस खास सुविधा के तहत बैंक 90 दिन का फंड भारतीय रिजर्व बैंक के रेपो विंडो से ले सकते हैं। जिसका इस्तेमाल केवल म्यूचुअल फंड को कर्ज देने या उनके पास मौजूद कारपॉरेट पेपर खरीदने में ही कर सकते हैं। यह योजना 27 अप्रैल से 11 मई तक के लिए चालू की गई है।

आपको बता दें कि हाल ही में शीर्ष म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) कंपनियों में शुमार फ्रैंकलिन टेंपलटन 6 स्कीम्स को बंद कर दिया था। जिसके बाद से बाजार में हलटल होने लगी थी कि कहीं निवेशक स्कीम से पैसे ना निकालने लगे। इसे ही ध्यान में रखते हुए निवेशकों को भरोसा देने और म्युच्युअल फंड सेक्टर की मदद के लिए आरबीआई ने खास पैकेज की घोषणा की है।

आरबीआई (RBI) इस खास पैकेज के जरिए निवेशकों को संकेत देना चाहती है कि आरबीआई आपके साथ है, घबराएं न। ऐसी भी कयास है कि आने वाले समय में भी कुछ खास पैकेजो का ऐलान किया जा सकता है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।